पंचायतीराज विभाग द्वारा आर्थिक सहयोग का सिलसिला जारी

डॉ. रामसिंगार शुक्ल 'गदेला'

पंचायत राज वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में विकासखंड मुंगरा बादशाहपुर से ₹18500 का,विकासखंड बदलापुर से ₹ 94600/- के बजाय ₹105600/- का तथा विकासखंड सुजानगंज से ₹62000/- के बजाय रुपया ₹78000/- का योगदान दिनांक 18 अप्रैल 2020 को संबंधित विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा डीडी के माध्यम से किया गया है।अब तक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पंचायती राज विभाग जनपद जौनपुर द्वारा कुल ₹28 91702/- का योगदान किया गया है। अभी भी विभिन्न विकास खंडों से आर्थिक सहयोग देने का सिलसिला जारी है जो डीडी के माध्यम से जिला कार्यालय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। उपर्युक्त सूचना विकासखंड बदलापुर से उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के विकासखंड अध्यक्ष श्री लालमणि पाल, विकासखंड मुंगरा बादशाहपुर से ग्राम पंचायत अधिकारी जयप्रकाश मौर्य एवं सुजानगंज से ग्राम पंचायत अधिकारी शैलेंद्र पटेल द्वारा दी गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट