कोरोना अपडेट : कल्याण - डोम्बिवली में नही थम रही मरीजो की संख्या
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 20, 2020
- 854 views
कल्याण ।। कल्याण - डोम्बिवली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में थमने का नाम नही ले रहा है प्रतिदिन कोरोना वायरस के चपेट में लोग आते ही जा रहे है आज भी 3 नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव पाया गया इस नए आंकड़े के बाद अब कोरोना मरीजो की संख्या 78 तक पहुच चुकी है जिनमे कल्याण पूर्व, पश्चिम व डोम्बिवली पश्चिम का समावेश है ।
बता दे कि रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2 नए मरीज कल्याण पूर्व में पाये गए थे जिसके बाद यह आंकड़ा 75 तक जा पहुची थी वही सोमवार को कल्याण पूर्व में 1पुरूष मरीज, कल्याण पश्चिम में 1 पुरूष मरीज तो डोम्बिवली पश्चिम में 1 महिला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए है इस नए आंकड़े के पश्चात कल्याण - डोम्बिवली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 78 तक पहुच गयी है ।अब तक 3 कि मौत हो चुकी है और 28 लोग स्वस्थ हो चुके है आज कोरोना संक्रमित 1 युवक की मौत हो गयी जिसकी उम्र 30 वर्ष थी वह डोम्बिवली पश्चिम का निवासी था ।
रिपोर्टर