पोकास कुमार 18 वर्षीय युवक को मिला गौरव सिंह राठौड़ का सहारा।

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट  --

जमुई / झाझा   --   यूपी के बनारस में मैकेनिकल क्षेत्र में काम कर रहे पोकास कुमार राजपूत जो लॉक डाउन के बाद अपने साथ तीन चार मित्र को लेकर पटना तक तो किसी तरह पहुंच गए फिर वहां से सभी लोग बिछड़ गए पोकास को अपने पैतृक घर सियालदह जाना था लेकिन गाड़ी ना मिलने कारण व पटना से पैदल ही अपनी मंजिल को तय करने में लग गया हालात काफी बिगड़ गई थी जब वो झाझा पहुंचा था जिसकी जानकारी गौरव सिंह राठौड़ को नजदीकी आम जनता से मिली मौके पर उपस्थित होकर नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने उसे पहले स्नान करवा कपड़े अथवा दिलवाकर भोजन कराकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड कार्यालय में बने आइसोलेशन वार्ड में ही रहने का गुहार लगाया वहीं इसकी सूचना झाझा रेफरल अस्पताल के मेडिकल टीम को दी गई तो डॉक्टर शदाब अहमद खुद आकर उस युवक का जांच किए एवं उन्हें स्वस्थ बताते हुए 14 दिनों का आइशोलेशन में रहने का सुझाव दिए ,इस पर वहां के मौजूद प्रखंड कर्मचारी ने अपना पल्ला झाड़ दिया जिसको लेकर श्री राठौड़ ने नाराजगी जताते हुए तुरंत बीडीओ धर्मवीर प्रभाकर से बात कि और उसे वहाँ रहने की अनुमति मिल गई। मौके पर नव युवक संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट