उधारी का पैसा नहीं देने के कारण युवक की हत्या

भिवंडी।। कोरोना वायरस के महामारी से बचाने के लिए सरकार ने पूरे देश को तालाबंदी कर दिया है जिसके कारण शहर के मुख्य रास्तों पर भारी पुलिस बल तैनात है.वही पर शहर व ग्रामीण परिसर पुरी तरह सन्नाटा फैला रहता हैं. लाॅक डाउन के कारण नागरिक भुखमरी के कगार पर खड़े है ।
       
लॉक डाउन के दरम्यान भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन अंतर्गत पोगांव पाइप लाईन पर एक अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से परिसर में दहशत फैल गया था.तालुका पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.किन्तु शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण तालुका पुलिस अपराधियों को शव शिनाख्त करने की दोहरा जिम्मेदारी हो गयी थी.इस वारदात के दिन ठाणे ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डाॅ.शिवाजी राठौर सहित  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने दौरा किया था.इसके साथ ही अपराधियों की खोज के लिए गुन्हे शाखा सहित तालुका पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रामभाल सिंह को दिया था.तालुका पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने मुरबाड व शाहपुर गुन्हे शाखा सहित 3 टीम का गठन किया था।
       
तालुका पुलिस स्टेशन के कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान सोहेल लाला खान (18) निवासी रहमत पूरा शांतिनगर के रूप में हुई.तथा हत्या के कारणों का भी खुलासा हुआ.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहेल अपने मित्र शाहबाज मोहमद शाकीर अंसारी निवासी शांतिनगर आजाद नगर से एक महिने पुर्व 20 हजार रुपये कर्ज लिया था. लाॅक डाउन के कारण पैसा वापस नही दे सका था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.जिसके कारण शाहबाज ने उसको बुलाकर पोगांव पाईप लाईन रास्ते पर ले गया.जहां पर उसने सोहेल के ऊपर धारदार हथियार से पेट व सिर पर हमला कर दिया. जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी। वही पर शहबाज अंसारी ने इस हत्या की बात कबूल कर ली.पुलिस ‌ने रविवार के दिन शहबाज को गिरफ्तार कर लिया.सोमवार के दिन न्यायालय में हाजिर किया. न्यायालय ने उसे 24 अप्रेल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया हैं इस वारदात की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राम भालसिंग राठौर कर रहे हैं.इस घटना के जांच में पुलिस अधीक्षक डॉ॰ शिवाजी राठोड ,अपर पुलिस अधीक्षक संजयकुमार राठोड, उपविभागीय पुलिस अधीक्षक दिलीप गोडबोले, स्थानिक गुन्हे शाखे के पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक परशुराम लोंढे, पुलिस उपनिरीक्षक गणपत सुले, पुलिस हवालदार प्रकाश साईल , संतोष सुर्वे , प्रवीण हाबले , महादेव खोमणे , सुनील कदम , पुलिस नाईक हनुमान गायकर , अमोल कदम , उमेश ठाकरे, सतीश कोरी , सुहास सोनावणे , रवी राव ने विशेष मेहनत की हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट