महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी की जनरल सेक्रेटरी रानी अग्रवाल ने किया भोजन का वितरण

भिवंडी।। कोरोना वायरस की महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 3 मई तक लॉक डाउन कर दिया है.जिसके कारण गरीब मजदूर भुखमरी के कगार पर खड़े हैं. इनकी सहायता के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए कोई राशन तो कोई भोजन वितरित कर रहा हैं

.

इसी क्रम में आज महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रानी अग्रवाल ने अपने महिला साथियों के साथ फेना पाडा , वराला देवी तालाब पर लगभग 500 पैकेट भोजन व पानी का वितरण करवाया गया.इस अवसर पर रानी अग्रवाल ने कहा कि देश में मजदूरों को देखते हुए फैसला नहीं लिया गया. जिसके कारण आज मजदूर तथा गरीब भुखमरी के कगार पर खड़े हैं वही पर शासन व प्रशासन इनकी कोई मदत नहीं कर रहा हैं. यातायात के सभी साधन बंद हैं जिसके कारण मजदूर अपने गांव तक नहीं जा सकते हैं. भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग की नगरी हैं यहाँ पर छोटे छोटे पावरलूम के लाखों करखाने हैं इन कारखानों में प्रतिदिन लाखों मजदूर काम करते हैं. जो उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के निवासी है.इन्ही के सहारे पावरलूम उद्योग फलफूलता रहा हैं. आज यही मजदूर मुसीबत में हैं. इनकी मदत करना नितांत आवश्यकता हैं. इसलिए आज हमारी महिला बिग्रेड इस लड़ाई में उतर कर लगभग 500 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की हैं. इस अवसर पर सीमा ,परवीन खान के साथ भारी संख्या में समर्थक उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट