
झाझा ताराकुरा पथ पर सीएसपी संचालक से लगभग डेढ़ लाख की लुट
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 22, 2020
- 288 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई ।। झाझा प्रखंड क्षेत्र के ताराकुरा जाने के क्रम में मंगलवार 21अप्रैल को सीएसपी संचालक से अज्ञात अपराधियो के द्वारा डेढ़ लाख की लुटपाट की घटना सामने आया है। पुलिस अधिकारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र अंतर्गत ताराकुरा के निवासी गौतम मण्डल गांव में एसबीआई का सीएसपी चलाने का काम करता है। ये मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे झाझा से होते हुए जंगल के रास्ते ताराकुरा जा रहा था।वही गांव पहुँचने से पूर्व ही बीच जंगल मे एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधीयो सीएसपी संचालक का रास्ता रोकते हुए हथियार के बल पर रुपये से भरा बैंग छीन लिया। बीच जंगल होने के कारण सीएसपी संचालक को किसी भी प्रकार का कोई मदद नही मिलने पर उसने झाझा थाना पहुँचकर झाझा पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, थानाध्यक्ष सिध्देश्वर पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल के लिये कुच किया और मामले की तहकीकात में जुट गया। वहीं इस संबंध में झाझा एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हर बिन्दुओ पर छानबीन किया जा रहा है। दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
रिपोर्टर