भोजनशाला यज्ञ

कल्याण।। कोरोना वायरस के कारण सरकार ने 3 मई तक शहर,गाँव, कस्बा को लाॅक डाउन कर के रखा हैं जिसके कारण उद्योग धंधे, कंपनियाँ ,रोजगार के साधन सहित यातायात साधन भी ठप्प पड़ा हुआ हैं लाखों मजदूर लाॅक डाउन के कारण भुखमरी के कगार पर खड़े हैं इन मजदूरों तथा गरीबों की मदत करने के लिए अनेक स्वयं सेवी संस्थाओं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में इस आपदा काल में लोगों की मदद के लिए आगे आये जे.एस.एस.फाउंडेशन के चेयरमैन  जगदम्बा तिवारी भी 11,000 रुपये देकर सुप्रसिद्ध समाज सेवक विजय पंडित जी के मार्गदर्शन में चल रहे "भोजनशाला यज्ञ" जोशीबाग में सहयोग किया हैं इस भोजनशाला यज्ञ से सैकड़ों सामजिक कार्यकर्ता खिचड़ी ले जाकर गरीब व मजदूरों में वितरित कर रहे हैं.इसके साथ ही तिवारी ने शहर के 25 परिवारों को फौरी तौर पर राहत देने हेतु अन्न धान्य के किट भी वितरित करने का संकल्प लिया है। गौरतलब हो कि जगदम्बा   तिवारी मुंबई व अपने मूल गांव में फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 500 परिवारों में अन्न धान्य वितरित कर चुके हैं. वही पर गत माह में अपने पिताश्री की स्मृति में एक एम्बुलेंस कल्याण वासियो की सेवा के लिए " ॐ शिवम सत्संग ट्रस्ट" को दान किया था.समाजसेवक तिवारी के कार्यों के कारण शहर में खूब प्रशंसा की जा रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट