लॉकडाउन के दौरान चकाई वीडियो पर ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा ने पिस्तौल दिखाने वाला गाली देने का लगाया आरोप

जमुई ।। लॉकडाउन के दौरान चकाई वीडियो पर ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा ने पिस्तौल दिखाने वाला गाली देने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले को वीडियो में गलत बताते हुए कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है सीसीटीवी की जांच हो मामला साफ हो जाएगा वह काहे जमुई शहर के कचहरी चौक काहे जान गुरुवार सुबह पुलिस लाइन में पदस्थापित दारोगा विद्यांचल सिंह ड्यूटी पर तैनात थे बकौल दरोगा उन्होंने सुबह 7:35 बजे एक भूरे रंग की प्रजा वाहन को देखा जिसमें पांच लोग सवार थे उन्होंने ऐसा देखते ही उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया दरोगा विद्या चल सिंह ने बताया कि उक्त वाहन पर वीडियो चकाई का बोर्ड लगा हुआ था तथा उस पर 5 लोग सवार थे गाड़ी रोकने के बाद वाहन चला रहा व्यक्ति बाहर उतरा अपनी कमर से पिस्तौल निकाल लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी श्री सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई वहीं घटना के संबंध में पूछे जाने पर जगाई वीडियो ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है घटनास्थल के पास की सीसीटीवी से सही गलत का पता चल जाएगा वीडियो ने बताया कि वह हर दिन चकाई अपने वाहन से आते हैं पता नहीं उन्हें खुननस है कि हर दिन उनके वाहन को बेवजह रोका जाता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट