
थाने में कोरोना वायरस को ले कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 566 views
जमुई से शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ चकाई से विकास कुमार लहरी का रिपोर्ट।
जमुई, चकाई ।। देश मे कोरोना संक्रमण को लेकर चकाई थाना में एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच पुलिस अस्पताल, जमुई के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया।
मौके पर डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हैं। इसी क्रम में वह जाने-अनजाने कई लोगों के संपर्क में आ जाते हैं। इसलिए एसपी के निर्देश पर चकाई थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों, जवानों व कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए। किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना का कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करने,मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी। मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, एसआई संजीत कुमार, विजय कुमार,योगेंद्र यादव,विश्वमोहन झा,देव कुमार सिंह,एस के गुप्ता,सकलदेव सिंह,बीडीओ किस्कु, थाना मैनेजर धर्मेंद्र कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, सैफ, जिला पुलिस बल व बीएमपी के जवान उपस्थित थे।
रिपोर्टर