
मजदूर एवं किसानों की समस्या निवारण की मांग को लेकर भाकपा माले ने किया धरना प्रदर्सन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 27, 2020
- 385 views
बिहार से ब्योरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई, सिमुलतला ।। कोरोना वायरस जैसी वैस्वीक महामारी में फंसे देश के अलग अलग राज्यों में प्रवासी मजदूरों को सकुशल घर वापसी,कराने एंव मनरेगा मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि एवं किसानों की समस्या निवारण की मांग को लेकर सोमवार को भाकपा माले ने टेलवा बाजार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। यह धरना प्रदर्शन में भी सोसाल डिस्टनसिंग का खासा ध्यान रक्खा गया। इस वाबत भाकपा माले का जिला कमिटी के सदस्य कंचन रजक ने कहा कि देश के अन्य प्रांतों में लाकडाउन व कोरोना वैश्विक महामारी के कारण फंसे मजदूरों की स्थिति दिन प्रतिदिन बाद से बदतर होते जा रही है।बाहर फंसे मजदूरों के सामने रहने खाने की कोई व्यवस्था नहीं है,और भुखमरी की स्थिति उत्तपन्न हो चुकी है।मैं सरकार से मांग करता हूं कि उसे निःशुल्क बसों के माध्यम से घर वापस लाने की व्यवस्था की जाय। किसानों को आर्थिक सहायता दी जाय व किसानों की फसल ऊंची किम्मत में खरीद का व्यवस्था किया जाय। इसके अलावे मनरेगा मजदूरों को पांच सौ रुपया मजदूरी दिया जाय।
रिपोर्टर