पानी की समस्या को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई के सीधी विधानसभा संयोजक एवं ग्राम पनवार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला ने ग्राम पंचायत पनवार मे लाक डाउन की वजह से पानी की समस्या को लेकर तालाब की भूमि में अवैध कब्जे दारो के खिलाफ  जिला कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से की शिकायत इस बीच सीधी विधानसभा संयोजक सागर चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत पनवार में तालाब की भूमि को मध्यप्रदेश शासन द्वारा ग्राम हित के लिए 9 एकड़ की भूमि दी गई थी  जिसमें ग्राम के ही कुछ सराहंगो द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिससे ग्राम वासियों को पानी की काफी सारी समस्या उठानी पड़ती है ग्राम वासियों को खेती हेतु एवं ग्राम के पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था और भी कई समस्याओं के लिए पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है ऐसी परिस्थिति में ग्राम पंचायत में तालाब ना होने के कारण भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है श्री चौहान ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत तालाब तो है लेकिन एक छोटे से कुए की भांति बचा  हुआ है तालाब की भूमि मैं अवैध कब्जा होने के कारण ऐसे हालात में ग्राम वासियों का गर्मी के मौसम में जीना मुश्किल हो जाता है इस बीच ग्राम पनवार अध्यक्ष अक्षय शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह उर्फ नन्हे द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है  शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से एवं मुलाकात कर सूचित कर दिया गया है जिसमें तालाब से जुड़े सभी दस्तावेज भी दिए गए हैं इस बीच शासन प्रशासन द्वारा अगर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम ग्राम वासियों को लेकर लाक डाउन खुलते ही शासन प्रशासन का घेराव करेंगे एवं अगर कार्यवाही नहीं होती है तो न्यायपालिका का दरवाजा खटखटा एंगे चाहे हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़े हम जाएंगे लेकिन ग्राम के तालाब की जमीन को कब्जे दारो से मुक्त करवाएंगे एवं कब्जे दारो के ऊपर कड़ी कार्यवाही भी करवाएंगे जिनके द्वारा ग्राम पंचायत के तालाब की भूमि अधिग्रहण कर ली गई है इस बीच श्री शुक्ला ने माग की है कि जल्द से जल्द ग्राम की समस्या को देखते हुए तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए जिससे ग्राम वासियों को गर्मी के मौसम में पानी के लिए दर-दर न भटकना पड़े एवं खेती किसानी के लिए किसी गरीब को पानी की वजह से परेशानी ना हो


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट