महिला अधिवक्ता साधना सिंह के द्वारा जमुई पुलिस प्रशासन को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई ।। मंगलवार को सहयोग साधना स्वयंसेवी संस्थान द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह तथा कचहरी चौक स्थित चेक पोस्ट पर तैनात अवर निरीक्षक विंध्याचल सिंह सहित मौके पर मौजूद सभी पुलिसकर्मी को अंग वस्त्र गमछा देकर सम्मानित किया गया मौके पर  महिला अधिवक्ता सुश्री साधना सिंह ने बताया कि जब मैं कचहरी चेकपोस्ट पर पहुंची तो झमाझम बारिश शुरू हो गई थी इस दौरान मैंने देखा एसआई विंध्याचल सिंह बारिश में  खुद का बारिश से बचाव ना करते हुए अपने कर्तव्य वह दायित्व पर डटे रहे सम्मानित होने के दौरान भी कई वाहनों को उन्होंने रोका और उनसे पूछताछ की जाने आने का प्रयोजन जाना ऐसे कर्तव्य के प्रति सख्त और क्रियाशील रहना इस लोक डाउन में अन्य चेकपोस्ट पर मौजूद अधिकारियों के लिए प्रेरणा का विषय है इसके साथ ही महिला अधिवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी एवं पत्रकार बंधु को लगातार इस महामारी के बीच अपने घर परिवार से दूर देश की सेवा में अपने जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ऐसे में उनका हौसला अफजाई करना हमारा नैतिक कर्तव्य है उन्होंने एसआई से जुड़ी एक घटना को बताते हुए कहा कि 14 अप्रैल को जिला व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं की मीटिंग में भाग लेने के पश्चात मैं जब अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय जा रही थी तभी एसआई की नजर मुझ पर पड़ी जो मास्क रूपी दुपट्टा मैंने चेहरे पर लगाया था वह चलने के दौरान खिसक कर गले पर  था उन्होंने मुझे रोक कर दुपट्टे को चेहरे पर ठीक से बांधने का अनुरोध किया उनकी इस सजगता और  निष्ठा को देख मैं काफी प्रसन्न हुई थी देश में ऐसे ही सजग और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तियों की जरूरत है जो इमानदारी से कानून का पालन जनता के बीच कराती रही है हमारी संस्था लगातार करोना वारियर्स के हौसला अफजाई हेतु उनको सम्मानित कर रही है और इसके साथ ही गरीबों के लिए राहत सामग्री का काम भी जारी है। हम सभी मिलकर इस महामारी  से निश्चित रूप से निजात पा लेंगे इसके साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा की और करवाद उनका सम्मान किया तथा हौसला बढ़ाया मौके पर अधिवक्ता चंदन सिंह संतोष सिंह आदि दर्जनों मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट