महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर अंजुर गांव पंचायत के सौजन्य से बांटा गया पत्रकारों में राशन

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के अंजुर गांव पंचायत व महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ द्वारा महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत पत्रकारों के बीच जीवनावश्यक सामग्री के साथ राशन का वितरण किया गया.इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष व दैनिक स्वराज तोरण वृत्तपत्र के संपादक किशोर बलीराम पाटिल सहित वलपाडा गाँव ,कैलाश नगर के पुलिस पाटिल डाॅ. सौ.सुनंदा अशोक पाटिल व भारी संख्या में भिवंडी शहर के पत्रकार उपस्थित थें ।                

गौरतलब हो देश सहित शहर में कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव फैला हुआ हैं.पंत प्रधान ने 3 मई तक देश को तालाबंद कर रखा हैं. जिसके कारण सभी उद्योग ,व्यापार ठप्प पड़े हुए हैं. वही पर कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए पुलिस बल , डाॅक्टर व पत्रकार ही सड़कों पर निकल रहे हैं. जनजागृति करने तथा वायरस के दुष्प्रभाव की हर खबर इकठ्ठा कर अपने चैनलों , न्युज पेपरों के माध्यम से जन - जन तक पहुँचाने का कार्य पत्रकार ही कर रहे हैं.इस संकटकाल में शासन व प्रशासन द्वारा भी इनकी कोई मदद नहीं की जा रही हैं. जिसे देखते हुए अंजुर गांव के सरपंच सौं.मयूरी सदानंद घरत, उपसरपंच उमाकांत पाटिल, ग्राम सेवक एन.आर.पाटील व गाँव पंचायत के सभी सदस्यों ने मिलकर चावल, शक्कर , चाय पत्ती, नमक मसाला, तेल,दाल व अन्य जीवनावश्यक सामग्री का पत्रकारों में वितरित करने के लिए संकल्प लिया. जिसे आज महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर वल गाँव कैलाश नगर की पुलिस पाटिल डाॅ. सौं सुनंदा अशोक पाटिल के हस्ते पत्रकारों में वितरित किया. इस अवसर पर मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष व स्वराज तोरण दैनिक मराठी वृतपत्र के संपादक किशोर बलीराम पाटिल ने अंजुर गांव के सरपंच ,उप सरपंच सहित सभी ग्राम सदस्यों व पूर्व उपसभापति महादेव घरत, सरपंच सदानंद घरत, पूर्व सरपंच सुभाष कोली, पूर्व सरपंच मनिष तरे, पूर्व उप सरपंच केतन तरे का पत्रकारों के तरफ से आभार व्यक्त किया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट