देशी शराब के दुकान से 20,500 रुपये की शराब चोरी

भिवंडी।। देश 3 मई तक लाॅक डाउन है.जिसके कारण जीवन आवश्यक सामग्री बेचने वाले दुकानों को छोड़कर सभी प्रकार के दुकानें पूर्ण रूप से बंद हैं.वही पर सड़कों पर आवागमन भी पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है.पुलिस प्रशासन नागरिकों में कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से बचने हेतु जनजागृति कार्यों में व्यस्त हैं.---------------------------------------             देशी शराब के दुकान में सेंधमारी:              शहर के अप्सरा टाकिज के पास , नवीं बस्ती में आज्ञात चोर ने लाॅक डाउन के दरम्यान बंद आदर्श देशी बार में सेंधमारी कर हजारों रुपये का देशी शराब चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुई हैं.                        पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशी शराब दुकान के मालिक रविन्द्र येलु शेट्टी जो कल्याण डोंबिवली में रहता हैं. लाॅक डाउन के कारण अपनी दुकान 20 मार्च को ही बंद कर कल्याण स्थित अपने घर चला गया था.30 अप्रेल को वह भिवंडी स्थित अपने देशी शराब के दुकान पर आया. दुकान का निरीक्षण करने के लिए दुकान खोली. तो मालूम पड़ा कि चोर ने दुकान में रखा देशी शराब चोरी कर लिया गया हैं.इस घटना की सूचना शहर पुलिस स्टेशन में दी. शहर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.                                    ---------------------------------         20,500 रुपये के देशी शराब चोरी:     लाॅक डाउन पूर्व आदर्श देशी बार के मालिक रविन्द्र येलु शेट्टी ने जॅकपाँट संत्रा देशी शराब की 335 बोतलें  जिसकी बाजार कीमत 15,500 रुपये, टैग्गो व मैग्गों देशी शराब की 53 व 49 बोतलें रखी थी. जिसकी कुल कीमत 5000 रुपये थी.इस प्रकार कुल देशी शराब 20,500 रुपये थी. जो अज्ञात चोर ने 20 मार्च व 30 अप्रेल के दरम्यान चोरी कर लिया गया.शहर पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक वाय.व्ही. दाभाडे ने रविन्द्र शेट्टी के शिकायत पर 1 मई को अज्ञात चोर के खिलाफ भादंवि के कलम 454,457,380 तहत मामला दर्ज कर लिया हैं जिसकी जांच पुलिस हवलदार चौगुले कर रहे हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट