भिवंडी पुलिस ने 2 दिन के भीतर किया 187 वाहन जब्त

भिवंडी।। शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा हैं। अधिकांश पाॅजिटिव मरीज अन्य शहरों से भिवंडी शहर में प्रवेश किया हैं जिसे देखते हुए भिवंडी शहर के पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी 16 जगहों पर नाकाबंदी को पूरी तरह से सील कर दिया हैं इसके साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से पूछताछ कर उनके वाहन भी जब्त किये जा रहे हैं।                                                       भिवंडी पुलिस ने 30 अप्रेल को  शहर में प्रवेश करने वाले 1940 वाहन चालकों से पूछताछ कर 102 वाहन जब्त कर लिया था.पूछताछ करने वाले वाहनों में दो पहिया 824, तीन पहिया 179, चार पहिया 888 वाहनों का समावेश हैं. इसके साथ ही 102 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं।                                        -------------------------------------       3387 वाहन चालकों से पूछताछ कर 178 वाहन किया जब्त:

आज एक मई को भिवंडी पुलिस ने पुनः16 नाकाबंदी स्थानों पर चेकिंग लगाकर रखी हुई थी.शहर में प्रवेश करने वाले 1447 वाहन चालकों से पूछताछ किया गया.जिसमें दो पहिया 746, तीन पहिया 298,चार पहिया 403 का समावेश था वही पर 76 वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं.दो दिन के भीतर भिवंडी पुलिस ने शहर में प्रवेश करने वाले 3387 वाहन चालकों से पूछताछ कर 178 वाहनों को जब्त किया हैं.
--------------------------------
नाकाबंदी पर कड़ा बंदोबस्त:
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें शहर के हालात को गंभीरता से समझते हुए लाॅक डाउन के पहले दिन से ही‌ 16 जगहों पर नाकाबंदी लगाकर रखी हुई हैं वही पर बिना कारण सड़कों पर घूमने वालों से उठक बैठक करवाया जा रहा हैं.इसके साथ ही शहर में 14 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने से नाकाबंदी पर और सख्त पहरा बैठा दिया हैं.प्रत्येक नाकाबंदी पर एक -एक पुलिस अधिकारी की तैनाती किया गया हैं वही पर शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से पूछताछ किया जा रहा हैं।आज एक मई को भी नाकाबंदी पर कुल 16 पुलिस अधिकारी, 35 यातायात पुलिस, 51 पुलिस सिपाही,33 होम गार्ड तैनात रहें।
-------------------------------------
सुबह - शाम 3 से 4 किलोमीटर पैदल रुट मार्च:
भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी पुलिस स्टेशनों को सख्त निर्देश जारी किया हैं कि सुबह - शाम पुलिस अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ क्षेत्रों में 03 से 04 किलोमीटर तक पैदल रुंट मार्च करें.इसके साथ ही नागरिकों को अपने अपने घरों में रहने के लिए जनजागृति करें.जिसके कारण भिवंडी पुलिस की स्ट्रायकींग 01,02,03,
आर.सी.सी.मोबाइल व झोन 02 स्ट्रायकींग शहर के विभिन्न क्षेत्रों में  पैदल रुट मार्च कर रही हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट