सांकेतिक भूख हड़ताल पर झारखण्ड राजद तेज़स्वी यादव के आह्वान पर भूख हड़ताल

पटना ।। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दूसरे प्रदेशो मे फसे मजदूरों को लाने मे बिहार सरकार द्वारा देरी करने पर आज झारखण्ड राजद ने दो घंटे का  सांकेतिक भूख हड़ताल किया !वही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की ज़ब केंद्र सरकार ने मजदूरों और छात्रों को लाने की अनुमति दे दी है तो फिर बिहार सरकार लोगों को लाने मे देरी क्यू कर रही है !जबकि झारखण्ड युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा की बिहार के नेता प्रतिपक्छ तेज़स्वी यादव ने 2000 बसों को सरकार की मदद के लिए मुहैया कराने का अस्वासन दिया है फ़िर भी सरकार मजदूरों और छात्रों को लाने मे देरी क्यू कर रही है !जबकि पार्टी के प्रदेश महासचिव आशुतोष रंजन ने कहा की इससे पता चलता है की बिहार सरकार वहां की जनता के प्रति कितनी उदासीन है, इतना ही नहीं हर मोर्चे पर विफल नजर आ रही  है ! वही इस सांकेतिक हड़ताल मे मुख्य रूप से अपने अपने अस्थान से श्याम दास सिंह ,राजेश यादव,इरफ़ान अंसारी, कमलेश यादव,  सदाकत हुसैन अंसारी, शॉकत अंसारी ,फिरोज अंसारी, धर्मेंद्र सिंह, समीर सिंह, दिनेश कुमार, संतोष राम, जफीर खान, गायत्री देवी, मनीषा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, समीर सिंह, धर्मेंद सिंह, आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट