भिवंडी से CM योगी के जिले गोरखपुर के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

भिवंडी।। मुंबई सहित अन्य उपनगरों में भारी संख्या में फंसे प्रवासियों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया जा चुका हैं.शनिवार करीब रात 12: 58 बजे भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के लिए रवाना की गयी.जिसमें 1104 प्रवासी मजदूर गोरखपुर जिले के थे. इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने दिया हैं.शनिवार सुबह ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी पुलिस ठाणे तथा स्थानीय नगरसेवकों के माध्यम में सूचना जारी करते हुए कहा कि आज शाम या देर रात तक संभवतः सिर्फ गोरखपुर जिले के लिए एक विशेष ट्रेन जायेगी.इसके लिए गोरखपुर जिले के प्रवासी मजदूरों को जरुरी फार्म व मेडिकल जांच करवाना पड़ेगा.वही पर एक फार्म जारी किया था.जिसमें प्रवासियों का नाम, उम्र, अस्थायी पता , मोबाइल नंबर, स्थायी पता का समावेश था। इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए भिवंडी मनपा के स्वास्थ विभाग के मदद से एस.टी.बस डिपो, टावरे स्टेडियम धोबी तालाब, मान सरोवर पुलिस चौकी,संपदा नाईक हाल भादवड़, हरिधारा मैदान अंजूर फाटा,पंचकोशी मैदान गोवानाका पर जांच शिविर लगाकर सभी के स्वास्थ संबंधित जांच करवाया गया.               

 ------------------------------               

आग की तरफ फैली सुचना :         

भिवंडी पुलिस द्वारा जारी किया गया संदेश शहर में आग के तरह फैली। भुख से तड़प रहे मजदूरों ने सीधे भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन के तरफ कूच किया.जिसके कारण स्टेशन के पास सड़कों पर भारी संख्या में भींड इकठ्ठा हो गयी. देखते देखते भींड इतनी ज्यादा हो गयी कि पुलिस के पसीने छूटने लगे.पुलिस ,SRPF की पूरी टीम इस भींड को कंट्रोल करने में लगी रही.

----------------------------------------

लगभग 4 हजार लोग हुए निराश:

भिवंडी पुलिस द्वारा जारी किये गये संदेश में केवल आज उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के गृहराज्य गोरखपुर जिले के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी हैं.किन्तु उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड राज्य के अन्य जिलों के प्रवासी भी भिवंडी रेल्वे स्टेशन पर अपने परिवार सहित पहुँचने शुरू कर दिये थे.यातायात के साधन बंद होने के कारण शहर तथा ग्रामीण परिसर के हजारों प्रवासी मजदूर पैदल ही भिवंडी रेल्वे स्टेशन पहुँँचे थे.किन्तु उन्हें वहाँ से निराश होकर बैरंग ही वापस होना पड़ा।

--------------------------------

पैसा नहीं होने के कारण लौटे प्रवासी मजदूर:

गांव जाने के लिए विशेष ट्रेन आज भिवंडी से शुरू हो गयी.इस प्रकार अफवाह भिवंडी सहित आस -पास  के अन्य शहरों में फैल गयी.जिसके कारण मजदूरों ने भिवंडी रेल्वे स्टेशन के तरफ कूच किया.किन्तु वहाँ पर जाने पर पता चला कि प्रत्येक प्रवासी मजदूरों से किराया के रुप में 800 से 850 रुपये वसूला जा रहा हैं.इसके साथ ही सिर्फ गोरखपुर जिले का निवासी ट्रेन से सफर तय करेगा. जिसके कारण मजदूरों के पास पैसा नहीं होने के कारण उन्हें बैंरंग ही वापस लौटना पड़ा. जिसमें कुछ मजदूर CM योगी आदित्यनाथ ,गृह राज्य गोरखपुर के भी थें।
745  रुपये का टिकट देकर वसूला गया 800 से 850 रुपये ? 
लाॅक डाउन के कारण प्रवासी मजदूर एक महिने से सरकारी खिचड़ी खाकर किसी तरह अपना तथा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है.लगभग एक महिने से अधिक समय तक रोजगार,कामकाज सब ठप्प पड़ा हुआ हैं.मजदूरों के पास अपने दुधमुंहे बच्चे को दूध पिलाने तक के लिए पैसे नहीं हैं.ऐसे संकटकाल में अपने गृह राज्य वापस जाने के लिए प्रवासी मजदूरों से किराया वसूला गया.जिसकी आलोचना अनेक सामाजिक संस्थाऐ व जागरुक नागरिकों द्वारा किया जा रहा हैं ।
     
सुत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक मजदूर को गोरखपुर जाने के लिए 745 रुपये का टिकट दिया गया.किन्तु इनसे 800 से 850 रुपये तक वसूला गया हैं. वसूली करने वाला कौन था इसकी जानकारी नहीं हैं.इस ट्रेन में सफर करने वाले एक मजदूर ने बताया कि पहले हम लोगों से 800 रुपये ले लिया गया. बाद में टिकट दिया गया.कुछ लोगों ने बताया कि किसी किसी लोगों से 850 रुपये तक लिया गया हैं। 

----------------------------

श्रमिक रेल का रुट :

भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से गोरखपुर जिले के लिए निकली शनिवार देर रात श्रमिक विशेष ट्रेन 1829 किलोमीटर सफर तय करते हुए दूसरे दिन मध्य रात्रि के बाद गोरखपुर पहुँचेगी.जो भिवंडी रोड़ रेल्वे से चलकर वसई ,बड़ौदा, रतलाम,कुंडला, कानपुर, लखनऊ होते हुए गोरखपुर पहुँचेगी ।
         
भिवंडी नारपोली के सीनियर इंस्पेक्टर मालोजी शिंदे ने प्रवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क लगाने का आह्वान करते हुए देखे गयें। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन भिवंडी से गोरखपुर के बीच चलाई जा रही है। इसलिए गोरखपुर जाने वाले यात्री ही इस ट्रेन में बैठे। बाकी जिलों के प्रवासियों के लिए शीघ्र ही शासन द्वारा व्यवस्था के बारे में सूचित किया जाएगा।

-----------------------------------

 प्रवासियों से लिए भरे जा रहे हैं आवेदन फार्म :

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने या स्थानीय नगरसेवकों के पास से आवेदन पत्र हासिल किया जा सकता है या इसे पुलिस की वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. गांव जाने के इच्छुक सभी लोगों को पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं है. समूह में से दो लोगों को ग्रुप लीडर चुना जा सकता है जो खुद की और बाकी लोगों की जानकारी आवेदन में दें. वही पर आवेदन के साथ सभी लोगों को डॉक्टर से मेडिकल सर्टिफिकेट लेना होगा, जिसमें यह प्रमाणित होगा कि व्यक्ति को सर्दी बुखार जैसी कोई शिकायत नहीं है। सभी आवेदन संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी के पास भेजे जाएंगे। मंजूरी के बाद जिसे ट्रेन का टिकट मुहैया कराया जाएगा वही विशेष ट्रेनों में सवार हो सकेंगे।

------------------------------------

उतर प्रदेश,बिहार के सभी जिलों के लिए जायेगी ट्रेन:

भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने अपने वक्तव्य में कहा कि इसी प्रकार सभी जिलों के लिए विशेष ट्रेन जायेगी.शासन द्वारा जानकारी मिलने पर आप सभी को सूचित किया जायेगा. इसके साथ ही किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें। लाॅक डाउन लागू हैं आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती हैं. बिना सूचना के रेल्वे स्टेशन पर मत जायें ।

---------------------------------

ट्रेन छूटने के समय तालियाँ बजाकर किया स्वागत:

भिवंडी रोड़ स्टेशन से गोरखपुर जिले के लिए भिवंडी से पहली ट्रेन को भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे सहित रेल्वे कर्मचारी ने तालियाँ बजाकर जा रहे श्रमिक मजदूरों का स्वागत किया गया. इसके साथ ही बताया कि शासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार आगे भी अन्य जिलों के लिए बिशप ट्रेन रवाना होगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट