
भिवंडी से CM योगी के जिले गोरखपुर के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 03, 2020
- 1393 views
भिवंडी।। मुंबई सहित अन्य उपनगरों में भारी संख्या में फंसे प्रवासियों को उनके घर भेजने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा आरम्भ किया जा चुका हैं.शनिवार करीब रात 12: 58 बजे भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिला गोरखपुर के लिए रवाना की गयी.जिसमें 1104 प्रवासी मजदूर गोरखपुर जिले के थे. इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने दिया हैं.शनिवार सुबह ही भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिदें ने सभी पुलिस ठाणे तथा स्थानीय नगरसेवकों के माध्यम में सूचना जारी करते हुए कहा कि आज शाम या देर रात तक संभवतः सिर्फ गोरखपुर जिले के लिए एक विशेष ट्रेन जायेगी.इसके लिए गोरखपुर जिले के प्रवासी मजदूरों को जरुरी फार्म व मेडिकल जांच करवाना पड़ेगा.वही पर एक फार्म जारी किया था.जिसमें प्रवासियों का नाम, उम्र, अस्थायी पता , मोबाइल नंबर, स्थायी पता का समावेश था। इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए भिवंडी मनपा के स्वास्थ विभाग के मदद से एस.टी.बस डिपो, टावरे स्टेडियम धोबी तालाब, मान सरोवर पुलिस चौकी,संपदा नाईक हाल भादवड़, हरिधारा मैदान अंजूर फाटा,पंचकोशी मैदान गोवानाका पर जांच शिविर लगाकर सभी के स्वास्थ संबंधित जांच करवाया गया.
----------------------------
आग की तरफ फैली सुचना :
भिवंडी पुलिस द्वारा जारी किया गया संदेश शहर में आग के तरह फैली। भुख से तड़प रहे मजदूरों ने सीधे भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन के तरफ कूच किया.जिसके कारण स्टेशन के पास सड़कों पर भारी संख्या में भींड इकठ्ठा हो गयी. देखते देखते भींड इतनी ज्यादा हो गयी कि पुलिस के पसीने छूटने लगे.पुलिस ,SRPF की पूरी टीम इस भींड को कंट्रोल करने में लगी रही.
रिपोर्टर