शहर व ग्रामीण को मिलाकर मरीजों की संख्या पहुंची 29

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में कोरोना मरीज मिलने की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से शहर के नागरिकों में चिंता व्याप्त है.आज सोमवार को शहर में फिर तीन नए कोरोना के मरीज मिले है। जिसमें एक फुलेनगर में 26 वर्षीय एक महिला भिवंडी के बाहर अस्पताल में काम करती थी. जो कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी हैं.वही पर भादवड़ स्थित 55 वर्षीय व्यक्ति शहर के बाहर अस्पताल में उपचार करवा रहा था.  इसी दरम्यान वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वही पर कामतघर बह्रानंद नगर 35 वर्षीय युवक अपनी बहन के उपचार हेतु मुंबई स्थित अस्पताल में साथ गया था जो अब कोरोना पाॅजिटिव पाया गया हैं इस प्रकार भिवंडी शहर में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गयी हैं. इसके साथ ही अभी तक 02 मरीज कोरोना को मात देकर हास्पिटल से डिस्सचार्ज हो चुके हैं.वही पर अभी तक एक भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मृत्यु नहीं हुई हैं. किन्तु कुछ वृत्त पत्रों ने एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाने खबर प्रसारित की थी जो सरासर गलत थी इस प्रकार का खुलासा भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने किया हैं इस प्रकार अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सँख्या 17 हैं जिसका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा था ।
 
इन तीनों नये मरीजों को विशेष तौर पर कोरोना के लिए बने यहां के स्वं इंदिरागांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराने के साथ-साथ इनके संपर्क में रहने वाले परिजनो को राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रण में कोरेंटाइन कर रखा गया है। इस तरह भिवंडी शहर में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है ।
       
जिसमें जैैतूनपुुुुरा बंगालपुरा में 01, बेताल पाडा 04,  मानसरोवर 01,घूंघट नगर 02, तांडेल मोहल्ला 03, मुमताज नगर 01, कामतघर 04, शांतिनगर 01, आजमी नगर 01, फलेनगर 01, भादवड़ 01 कुल 19 का समावेश हैं ।
           
भिवंडी ग्रामीण परिसर में पडघा बोरीवली 01, कशेली 05, कोन गांव 02, चरणी पाडा रहनाल 02 कुल 10 कोरोना वायरस पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा हैं अब भिवंडी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 पर पहुँच चुका हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट