भिवंडी स्टेशन से जयपुर के लिए ट्रेन रवाना

भिवंडी।। मजदूर बाहुल्य शहर भिवंडी में लाखों मजदूर लाॅक डाउन में फंसे हुए हैं.इन मजदूरों को उनके गृहराज्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाते हुए ट्रेन की व्यवस्था कर रही हैं. शनिवार देर रात लगभग एक बजे भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से गोरखपुर जं. तक एक विशेष श्रमिक ट्रेन की व्यवस्था कर 1104 मजदूरों को गोरखपुर उत्तर प्रदेश के लिए भेजा था.तथा उन्हों सफर में पानी तथा खाने की भी व्यवस्था भी किया था.

आज सोमवार भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन से जयपुर के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गयी. जिसमें 1211 प्रवासी मजदूर सवार थे. मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने कल ही सभी 6 पुलिस ठाणे को सुचित किया था कि सोमवार शाम या देर रात तक जयपुर के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी हैं. सूचना मिलते ही 6 पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले जयपुर के लोगो को सूचित कर पुलिस स्टेशन में फार्म भरने की प्रकिया शुरू कर दिया था. सुबह भिवंडी मनपा प्रशासन ने उन सभी के स्वास्थ संबंधी जांच की.उसके बाद रेल्वे प्रशासन ने टिकट उपलब्ध करवाकर आज लगभग 10 वजे रात 1211 प्रवासी श्रमिक मजदूरों को उनके गृह राज्य जयपुर के लिए विशेष ट्रेन से रवाना किया गया. वही पर उपस्थित पुलिस बल के जवान तथा रेल्वे कर्मचारियों ने जा रहे प्रवासी मजदूरों को ताली बजाकर स्वागत किया गया.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट