देसाई गाँव के पास सड़क पर रुपये फेके मिलने से मचा हड़कंप
- Hindi Samaachar
- May 05, 2020
- 384 views
कल्याण ।। सड़क से जा रहे लोग हजारो रूपए गिरा देखर आश्चर्य चकित हो गये, कोरोना से भयभीत हुए लोगों ने गिरे हुए नोटों को छुआ तक नहीं हालांकि इस बारे में तुरंत लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने पहले पूरे रूपए को सेनेटराइज किया फिर उसे सड़क से उठाया।
बता दें कि रविवार दोपहर एक बजे के दरम्यान कोलेगांव का रहनेवाला सुनील चौरसिया नामक एक युवक अपनी बाइक से देसाई नाका,पालवा, लोढ़ा के पास की सड़क से गुजर रहा था कि अचानक उसने सड़क पर 100,500 के हजारो नोट गिरा हुआ देखा तो उसने गाड़ी रोक दी व बाइक से नीचे उतरने लगा कि तभी वहां खड़े लोगों ने सुनील को बताया कि अभी अभी एक कार यहां से गुजरी और उसमें बैठे हुए लोगों ने यह रूपए फेके है। सुनील के साथ साथ वहां मौजूद लोगों को शक था कि यह नोट शायद कोरोना संक्रमित हो, इसलिए उनलोगों ने रूपए को बिना छुए पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी दिया। इस बाबत खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे येहतियात बरतते हुए सभी नोटों को पहले सेनेटराइज किया उसके बाद सभी नोटों को इकठ्ठा कर जप्त कर लिया प्रत्यक्षदर्शी सुनील चौरसिया ने बताया कि हमें यह पता नहीं की वह रूपए किसने फेके और इसके पीछे उसका क्या मकसद था लेकिन पुलिस परिसर में लगे सीसी टीवी के आधार पर उनकी तलाश करे वही कल्याण के पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे ने बताया कि अभी तक इस बाबत हमें कुछ जानकरी नहीं मिली है।
रिपोर्टर