अब कल्याण डोम्बिवली से मुंबई काम करने जानेवालों की वापसी पर लगा ब्रेक
- Hindi Samaachar
- May 05, 2020
- 593 views
कल्याण ।। मुंबई में काम करने जानेवाले पुलिस विभाग, स्वास्थ कर्मी व कर्मचारियों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव के मामले अधिक सामने आ रहे है जो कि अधिकतर कल्याण डोम्बिवली शहर के ही निवासी है इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी ने एक अहम निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया है कि अब यहां से बाहर जानेवाले आगामी 8 मई से वापस यहां नही आ सकते है उन्हें वही रहकर अपना कार्य करना होगा ऐसे कर्मचारियों को उनकी सारी जानकारी भी ऑनलाइन मनपा को देने का निर्देश दिया है ।
बता दे की कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका नें एक विज्ञप्ति जारी कर मुंबई में काम करने वालों को अपना विवरण देने को कहा है जिसमें नाम, काम करने वाली जगह का नाम, आधार कार्ड आदि का समावेश है। प्रेस नोट में यह कहा गया है कि बैंक कर्मचारी, निजी क्षेत्रों के कर्मचारी व अन्य जगहों पर काम करने वाले लोगों की व्यवस्था उनके कार्यक्षेत्र के नजदीक होटल में की जाएगी तथा 8 मई से कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में मुंबई से आने जाने की मनाही होगी और सब करने के पीछे सिर्फ यही मकसद है कि सेवा दे रहे कर्मचारियों को आराम मिल सके और यदि वे इस संक्रमण के चपेट में आते है तो कोई और इस संक्रमण का शिकार ना हो सके ।
मनपा द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए kdmc.covid19.gov@gmail.com पर तथा निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को kdmc.covid19.pvt@gmail.com पर अपना विवरण देने को कहा गया है। मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कर्मचारियों से अपील की है कि यथाशीघ्र अपना विवरण मनपा को उपलब्ध कराएं और सहयोग करें।
रिपोर्टर