जौनपुर:तेज़ आँधी से ,एक की मौत दूसरा गम्भीर

जौनपुर ।। केराकत नगर के मोहल्ला गोलबाजार में मंगलवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे तेज़ आंधी के चलते एक मकान के बारजे पर बनी बाउंडरी वाल अचानक धराशायी हो गयी जिस के मलबे में दब कर लड्डू गुप्ता नामक एक युवक की मौत हो गयी और अजय कुमार सेठ गम्भीर रूप से घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व घायल दोनों साथ साथ बारजे के नीचे से ही मेन रोड गोलबाजार में अपने घर आ रहे थे कि अचानक यह हादसा हो गया।आनन फानन मे दोनों को सी एच सी ले जाया गया,जहांँ डॉक्टरों ने लड्डू को मृत घोषित कर दिया और गम्भीर रूप से घायल अजय सेठ को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

सूचना पा कर एस एस आई हरिप्रकाश यादव ने मौके का मुआयना किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट