
लॉक डाउन सहूलियत की आड़ में उठा रहे नागरिक गलत फायदा.
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2020
- 574 views
भिवंडी।। भिवंडी में कोरोना संक्रमण प्रसार को लेकर भिवंडी कर कतई गंभीर दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.लॉक डाउन में मिली तमाम सहूलियत की आड़ में अधिसंख्यक शहरवासियों द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.शहरवासी अकारण ही बाइक, चार पहिया पर सवार अन्यथा पैदल ही इधर-उधर घूमते मटरगश्ती करते देखे जा रहे हैं.शासन की तमाम अपील एवं गाइडलाइन का कोई सार्थक प्रभाव भिवंडी में परिलक्षित नहीं होने से आगामी दिनों में शहर में संक्रमण का भारी खतरा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.गौरतलब हो कि, 22 मार्च से शुरू लाॅक डाउन के पालन हेतु मनपा प्रशासन एवं भिवंडी पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई थी.भिवंडी पुलिस द्वारा 16 स्थानों पर नाकाबंदी, पेट्रोलिंग, मार्च रूट पुलिस अधिकारियों,कर्मियों की टीम द्वारा अंजाम देकर शहरवासियों को नियमों के अनुपालन एवं जीवन सुरक्षा हेतु घरों में ही रहने की हिदायत का सार्थक प्रतिसाद दिखाई पड़ा था.लॉक डाउन मियाद 3 मई से बढ़ जाने एवं सरकार द्वारा सशर्त सहूलियत दिए जाने के उपरांत भिवंडी कर बेहद लापरवाही पर उतर आए हैं.शहर के नागरिकों की लापरवाही देखकर ऐसा लगता है कि, जैसे कोरोना संक्रमण का कोई खतरा ही नहीं है. भिवंडी तालुका में कोरोना संक्रमण के 30 मामले पाए जाने के बावजूद भिवंडीकरों कि नींद खुल नहीं रही है.
लॉक डाउन सहूलियत की उड़ रही धज्जियां:
भिवंडी में लॉक डाउन के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं रोजगार को शुरू किए जाने के मद्देनजर प्रदान की गई सहूलियत की आड़ में गलत फायदा भिवंडी कर मस्ती से उठा रहे हैं.लॉक डाउन समयावधि में प्रदान की गई सहूलियत का पूर्णतया दुरुपयोग भिवंडी में चहुँओर दिखाई पड़ रहा है.वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रादुर्भाव के मध्य तमाम नागरिक बेखौफ होकर वाहनों अथवा पैदल ही अकारण शहर के प्रमुख बाजारों में विचरण कर रहे हैं. पद्मानगर, कामतघर, गैबी नगर, अवचित पाड़ा, आम पाड़ा, गायत्री नगर, दीवान शाह दरगाह,भंडारी कंपाउंड, अंजुर फाटा, नवी बस्ती, पाइपलाइन, म्हाडा कॉलोनी, पोगांव आदि सब्जी, फल, किराना मार्केट क्षेत्रों में ग्राहकों की भारी भीड़ जुट रही है.शहर के नागरिकों की मनमानी देखकर वैश्विक महामारी रोकने हेतु शासन द्वारा उठाए गए तमाम कदमों पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है.
पुलिस की मेहनत पर फिरा पानी:
लॉक डाउन सहूलियत के मद्देनजर पुलिस की 40 दिनों की कड़ी मेहनत पर पानी फिरता दिखाई पड़ रहा है.एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, भिवंडी शहर में लोग अपनी जीवन की भी परवाह नहीं कर रहे हैं.शासन की तमाम गाइडलाइन के बावजूद भिवंडी कर कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं.केंद्र एवं राज्य सरकार की सहूलियत की आड़ में शहरवासी बेलगाम होकर जीवन सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं. भिवंडी करों की घोर लापरवाही को देखते हुए शासन सहूलियत खत्म कर सकता है.
रिपोर्टर