
गुटका माफिया को पुलिस का चैलेंज करना पड़ा महंगा जमकर बरसे पुलिसिया डंडे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 05, 2020
- 429 views
भिवंडी।। कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया को परेशान कर रखा हैं.देश में 40 दिनों से रोजगार ,व्यापार, उद्योग, यातायात सब ठप्प पड़ा हुआ हैं. पुलिस कोरोना वायरस से नागरिकों को बचाने के लिए रातों दिन सड़कों पर पहरा दे रही हैं.वही पर लोगो को घरों में रहने के लिए जन जागृति कर रही हैं इसके साथ ही भूखे मजदूरों तथा गरीबों के लिए खाने की भी व्यवस्था कर रही हैं.इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा हैं.एक घटना भिवंडी में ऐसे ही घटित हुई हैं. जिसमें एक गुटखा माफिया ने पुलिस को चैलेंज देते हुए गुटखा बेचने संबंधी विडियो बनाकर पुलिस की बदनामी करते हुए विडियो को वायरल किया.जिसके कारण पुलिस ने चंद घंटों में गुटखा माफिया को खोजकर पुलिसिया डंडे बरसाना शुरू कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार पायल - झंकार सिनेमा के पास एक पान दुकानदार द्वारा गुटखा , सिगरेट ,पान मसाला बेचने के साथ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विडियो शहर के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें गुटखा माफिया ने कहा हैं कि मैं भोईवाडा पुलिस स्टेशन के अंर्तगत बाबू चुनी वाला बिल्डिंग में रहकर पायल सिनेमा के पास खुलेआम गुटखा, सिगरेट सब प्रतिबंधित सामान बेचता हूं मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता हैं. इस प्रकार का कहते हुए विडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसकी जानकारी भोईवाडा पुलिस को लगी. पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे ने तत्काल इस विडियो में दिखाई दे रहा गुटखा माफिया को खोजकर कार्रवाई करने का आदेश दिया. पुलिस बल के जवानों ने चंद घंटों में गुटखा माफिया की तलाश कर जमकर डंडे बरसाऐ. डंडा बरसाने का विडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. जिसके कारण शहर में चर्चा व्याप्त हैं कि पुलिस से बडा गुंडा कौन ?
रिपोर्टर