
पूर्व मुखिया के द्वारा अपने पंचायत सबलबीघा को किया गया सेनेटाइज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 06, 2020
- 288 views
देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई ।। सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत सबलबीघा पंचायत के भूतपूर्व मुखिया उमा भारती के द्वारा सबलबीघा पंचायत के सबलबीघा, बहादुरपुर ,बहराम्बा, जगदीशपुर,जैसे पंचायत के सभी गांव को सेनेटाइज करवाया गया उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिऐ हम सभी पंचायत वाशी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने होंगे तथा सभी को सामाजिक दूरी बना कर रखना जरूरी है यही एक उपाय है हम सारे समाज के लोग कोरोना जैसे महामारी से बच सकते है इसी कारण से पूर्व मुखिया के द्वारा सबलबीघा पंचायत के हर गांव के हर ,गली घर को अच्छे से सेनेटाइज करवाया गया
रिपोर्टर