वैश्विक महामारी कोरोना के चलते संघ ने तत्काल हड़ताल को किया स्थगित

पटना से अभिषेक कुमार निराला 

पटना ।। वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से बुधवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कमिटी और जिला कमिटी के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक के द्वारा बिना मुझे और संघ को सूचना दिए ही मनमाने तरीके से सरकार से वार्ता की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होनें कहा कि वार्ता के दौरान कम से कम गैरवित्तीय मांगों यथा नवप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की विसंगति दूर करना, हड़ताल के दौरान मरने वाले 75 शिक्षकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 25 लाख रुपया मुआवजा देने, सेवा शर्त लागू करने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, 05 सितम्बर के हड़ताल का सामंजन करने आदि पर सरकार से लिखित समझौता करना बेहद जरूरी था । श्री सिंह ने कहा कि 44 दिन से लॉक डाउन का पालन करने के लिए गिद्धौर स्थित घर में कैद है तो इसका फायदा उठाकर 78 दिन के ऐतिहासिक हड़ताल का दुखद अंत कर दिया गया है । उन्होंने कहा की कोरोना संकट खत्म होते ही सरकार के द्वारा वादा के अनुसार अगर 07 सूत्री मांगों की पूर्ति नहीं कि गई तो 1974 से भी बड़ा आंदोलन 04 लाख शिक्षकों के द्वारा किया जाएगा । इस बाबत जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव व जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से उत्पन्न हालात को ध्यान में रखते हुए तत्काल मानवीय आधार पर हड़ताल स्थगित किया गया है । संयोजक के द्वारा वार्ता की सूचना नहीं दिए जाने से सभी आहत है । उन्होंने कहा की जिला शिक्षा


पदाधिकारी को हड़ताल  तत्काल स्थगित कर दिए जाने की सूचना ईमेल के द्वारा दे दी गई है । साथ ही लॉक डाउन के मद्देनजर सभी हड़ताली शिक्षकों का सामूहिक योगदान स्वीकृत करने व तीन माह का बकाया वेतन देने की मांग की गई है । वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्रदेश महासचिव रामचन्द्र राय, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह,  प्रदेश सचिव बिपीन बिहारी भारती, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, प्रदेश उपसचिव सुप्रिया कुमारी, प्रदेश प्रवक्ता मुस्तफा आजाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी एजाजुल हक सहित 30 जिला के संघीय पदाधिकारी मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट