कोरोना वारियर बनी पूनम श्रीवास्तव

करुणा महामारी को देखते हुए  काशीपुर निद्दूरा से करोना वारियर पूनम श्रीवास्तव ने मास्क बनाने का काम शुरू किया और यही नहीं उनके पति विजय कुमार श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों को इस महामारी से बचाव के लिए जगह-जगह मास का वितरण किया l आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यस यस इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव के मन में जनहित को लेकर के विचार उत्पन्न हुआ और उनका सहयोग पूनम श्रीवास्तव ने बखूबी निभाया कम से कम 500 से ज्यादा मास्क स्वयं अपने हाथों से निर्मित कर लोगों को वितरण किया इस तरह से इस दंपत्ति के जज्बे को  सलामl मास के वितरण के समय रोहनिया विधानसभा के मंडल अध्यक्ष विक्रम पटेल, अजय कुमार पाल ,प्रकाश बीडीसी, अमरनाथ राजभर , श्री प्रकाश उपस्थित थे l कार्यक्रम का नेतृत्व मातल  देवी चौकी प्रभारी श्री सचिन पटेल के द्वारा किया गया l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट