एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या .

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ बेगूसराय से संवाददाता राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट

बेगूसराय शबरौनी  तेघड़ा में एक और बुजुर्ग कानू योगेश्वर साह की पीट पीटकर हत्या।यह मामला कल दिनांक 12/5/2020 को तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा गाँव के वंशी टोल का है।क्रिकेट खेलने में पोता के साथ हुई लड़ाई और पोता भागकर घर में छुप गया।मौके पर घर के दरवाजे पर बाबा योगेश्वर साह को अपराधियों ने पीट पीटकर मारडाला।कल ही लाईफ लाईन होस्पीटल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।अपराधियों ने स्थानीय कानू नेताओं पर दबाव बनाया कि हमलोग पर केस दर्ज ना हो बावजूद पुलिस सूचना पर आई और आज सूबह अभी अभी पुलिस ने मृत शरीर को लाईफ लाईन होस्पीटल से बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानू-हलवाई सेना(संस्थापक) परितोष गुप्ता इस जघन्य हत्या कांड की तीव्र निन्दा करते हुए सभी आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तार करने के लिए तेघड़ा थाना से आग्रह करता है।साथ ही उन्होंने कहा कि इस लाॅकडाउन में मृतक के कमाऊ मजदूर पुत्र प्रदेश में रहता है।मृतक के परिवार को भोजन के तत्काल सहायता दी जाय।अंचलाधिकारी तेघड़ा से आग्रह है कि पारिवारिक लाभूक योजना के तहत बीस हजार रुपये तुरंत दें।जिला प्रशासन से उन्होंने माँग किया है कि आपराधिक घटना में हुई मृत्यु पर परिजन को आपदा योजना के तहत आपदा विभाग से चार लाख रूपये की आर्थिक मुआवजा दी जाय।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट