
कटिहार जाने वाली बस हुई दुर्घटनाग्रस्त,प्रवासी मजदूर को लेकर जा रही थी, दो की गई जान कई घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 14, 2020
- 299 views
नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग जूझ रहे हैं वहीं सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रवासी मजदूर आपने अपने घर को निकल रहे हैं इसी बीच समस्तीपुर में एक बड़ी घटना हो गई कटिहार जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमे दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जिसमे ड्राइवर शामिल है कई लोग घायल हो गए जिसकी इलाज चल रही हैं बताया गया कि मुम्बई से आने वाले प्रवासी मजदूर बीती रात मजफ्फरपुर में ट्रेन से उतरे थे और वहीं से बिहार सरकार द्वारा मुहैया कराया गया बस में सवार होकर अपने जिला कटिहार के लिए निकले थे सब की चेहरे पर मुश्कान दमक रहा था हर कोई अपने अपने परिवार से मिलने को उत्सुक थे लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था।जैसे ही बस दलसिंहसराय पहुचने ही वाली थी कि अचानक एक ट्रक ने उक्त बस में जोरदार टक्कर मार दी,बस बिल्कुल छतिग्रस्त हो गया जिसमें एक प्रवासी मजदूरों की जान चली गई और एक ड्राइवर भी मरा,तीसरे की इस्थिति नाजुक है बचने की उम्मीद नही है,वही दर्जनों लोग घायल है,प्रशासन घटना स्थल पर पहुँच गई हैंऔर बस दुर्घटना में फसे प्रवासी मजदूरों को सहायता मुहैया करवा रही हैं।
रिपोर्टर