प्रदेश से आ रहे प्रवासियों को खाना खिलाते सोनो के डॉ परवाज़

जमुई से शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो संवाददाता नीलेश कुमार का रिपोर्ट

जमुई / सोनो ।। परवाज स्पेसलिटी हॉस्पिटल सेंटर सोनो के निदेशक डॉ० एम एस परवाज के द्वारा सोनो मे किया गया लंगर चालू । बताते चलें कि बिहार राज्य से अन्य प्रदेशों में मैहनत मजदुरी करने गए मजदूरों के लॉक डाउन मे फंसने के कारण वे सभी पैदल तथा साईकिल चलाकर आदि से सेंकड़ों मजदूर प्रतिदिन सोनो के रास्ते वापस अपने घर जा रहे हैं । इन सभी मजदूरों को सोनो मे चल रहे लंगर पर कराया जा रहा है खिचड़ी ओर चोखा का भोजन  इस कार्य में डॉक्टर परवाज को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । यहां बताते चलें कि पिछले एक माह पूर्व से डाक्टर एम एस परवाज के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बसने वाले अल्पसंख्यक , गरीब ओर असहाय परिवारों के बीच प्रतिदिन राशन सामग्री से भरा पॉकेट का वितरण किया गया है । डाक्टर एम एस परवाज ने बताया कि जैन मुनि श्री बिजय नय वर्धन सुरीस्वर जी महाराज के निर्देश पर जैन धर्मावलंबियों के द्वारा आयोजित इस लंगर मे पुरे एक महीने तक पैदल चलने वाले प्रवासियों को भोजन कराया जायेगा । भोजन वितरण में सोनो निवासी रंजीत कुमार साह , राजेश कुमार साह एवं सुरज पंडित आदि लोगों ने दिन भर अपना भरपूर योगदान दे रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट