
कोरोना अपडेट : कल्याण डोम्बिवली में कोरोना का कहर, जाने कहा कहा फैला है असर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 16, 2020
- 875 views
रोहित शुक्ला
कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर अंतर्गत शुक्रवार का रिकार्ड तोड़ते हुए शनिवार को मरीजो की संख्या 35 तक जा पहुची है इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 459 तक जा पहुची है इनमें 272 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 177 लोग डिस्चार्ज हो चुके है दूसरी तरफ मरनेवालों की संख्या भी बढ़कर 10 हो गयी है ।
शहर में शनिवार को 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे टिटवाला पूर्व के सरदार नगर में 1युवती, (2) 1वर्ष का बच्चा व 9 साल की बच्ची, डोम्बिवली पश्चिम के जूनी डोम्बिवली, सुभाष रोड, गरीबाचावाड़ा, आनंदनगर, गणेश नगर एवम कुंभारखाण पाड़ा में 6 पुरुष व 2 महिला, डोम्बिवली पूर्व के एमआईडीसी, आजदे पाड़ा एवम पेंडसे नगर मे 3 पुरुष, कल्याण पश्चिम के वसंत वैली, चिकनघर, बैल बाजार, पत्रिपुल के पास एवम कपोते नगर में 5 पुरुष व 2 महिला, कल्याण पूर्व के तिसगाव, विट्ठलवाडी एवम लोकधारा में 7 पुरुष व 7महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है । इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 459 हो गयी है ।
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 134, कल्याण पश्चिम में 94, डोंबिवली पूर्व में 108, डोंबिवली पश्चिम में 90, मांडा टिटवाळा में 22, अंबिवाली में 3 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।
रिपोर्टर