कल्याण से 1551 यात्रियों को लेकर बिहार के गया के लिए रवाना हुई श्रमिक विशेष ट्रेन
- Hindi Samaachar
- May 16, 2020
- 346 views
कल्याण ।। कल्याण रेलवे स्टेशन से बिहार के गया जंक्शन के लिए एक श्रमिक विशेष ट्रेन शनिवार को 1551 प्रवासीयो को लेकर रवाना हुई इस समय जानेवाले यात्रियों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी झलक रही थी पर वही उत्तर प्रदेश के लिए कल्याण से एक भी ट्रेन ना चलाये जाने से उत्तर प्रदेश जानेवालों में निराशा फैली हुई है और वे निरंतर जौनपुर, वाराणसी व प्रयागराज के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर रहे है ।
कल्याण रेलवे स्टेशन से बिहार के गया के लिए एक विशेष ट्रेन शनिवार को दोपहर तीन बजकर 50 मिनिट पर चलाई गई जिसमें 1456 प्रवासी मजदूर और 95 बच्चे इस तरह कुल मिलाकर 1551 लोग सवार थे यह ट्रेन बीच मे स्टाफ चेंज करने के लिए रोकी जाएगी लेकिन यात्रियों को उतरने चढ़ने की इजाजत नहीं होगी। स्टेशन पर उपस्थित पुलिस बल के जवान तथा रेलवे कर्मचारियों ने जा रहे हैं प्रवासी मजदूरों को ताली बजाकर विदा किया। बता दे श्रमिक विशेष ट्रेन की शुरुआत के बावजूद मजदूर असमंजस में हैं उन्हें ट्रेन के जाने के पहले सूचना न मिल पाने से ट्रेन के जाने की खबर के बाद मजदूरों में निराशा फैल रही है। इस बारे में उत्तर भारतीय रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मिश्रा ने कहा कि आज हजारो मजदूर अपने गांव पैदल ही पलायन कर रहे है सरकार अधिक से अधिक ट्रेन चलाये ताकि हमारे मजदूर भाई सही सलामत अपने गांव पहुंच सके।
रिपोर्टर