
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जरिये जाना जिले की स्थिति
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 19, 2020
- 680 views
कैमूर ब्यूरों आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। पूर्व बक्सर सांसद सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा संयुक्त रूप राष्ट्रीय जनता दल आफिस सहूका से पूरी सोशल डिस्टेंटिंग का ख्याल रखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग कर राजद जिला अध्यक्ष अकलू राम से जायजा लिया कि कैमूर जिले में कोरोना की क्या स्थिति है और वही राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने देश से दूसरे राज्यो से आये हुए प्रवासी मजदूरों को कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है और निश्चित रूप से ठहरे हुए लोगों को निर्धारित मापदंड के अनुसार भोजन और नास्ता मिल रहा है कि नही और रहने की क्या ब्यवस्था है इसका भी हाल जाना बाहर से आये हुए मजदूरों से भी अपील की आप लोग इस संकट की घड़ी में धैर्य बनाये और कोरेंटाइन सेंटर में भी आप लोग सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करे इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ता आपके साथ है और उन्होंने यह भी कहा कि हम इस समय प्रवासी मजदूरों की स्थिति को समझ सकते है कि देश मे एका एक लॉकडाउन हो जाने के कारण रोजी रोटी के तलाश में घर से दूसरे प्रदेशों में प्रवाश करने वाले मजदूरों के सामने अचानक समस्यओं का पहाड़ खड़ा हो गया है जहा वे काम करते थे वहाँ की फैक्टरिया और संस्थाने बन्द हो चुकी है आय की जरिया बन्द हो चुका है इसलिए सभी प्रवासी मजदूर अपने घर आने को मजबूर है और उनके लिए बनाए गए वही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा कार्यकर्ताओं को कई उचित गाइडलाइन जारी किया गया और साथ ही कई मजदूरों को दम तोड़ने पर भी गहरा दुख जताया और सरकार के कुछ कमियों के कारण कई जगह कोरेंटाइन पर हंगामा को लेकर भी चिंता जाहिर की ।
रिपोर्टर