कोरोना अपडेट : नही कम हो रहे कोरोना के संक्रमित मरीज, मरने वालों की संख्या में हुई बढ़त

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नही ले रहा है मंगलवार को 38 मरीज पाये गए है । इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 568 तक जा पहुची है इनमें 342 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 214 लोग डिस्चार्ज हो चुके है जबकि मृतकों की संख्या में इजाफा होकर 12 हो गयी है ।
 
मंगलवार को कुल 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे अंबिवली में 1महिला व 1बालक(11महीना),  टिटवाला पूर्व के मंदिर रोड, जी आर पाटिल स्कूल के पास व टिटवाला पश्चिम के वासुन्द्री रोड में 3 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम के मुखर्जी इस्टेट, सुभाष रोड, गणेश नगर, आनंदनगर, कोपर स्टेशन, रेतिबन्दर रोड, नेमाड़े गल्ली एवम शास्त्री नगर में 4 पुरुष व 5 महिलाडोम्बिवली पूर्व के आयरे गाँव,मानपाड़ा, आजदे पाड़ा, देसले पाड़ा, एवम आजदे परिसर मे 6 पुरुष व 5 महिला(1की मौत), कल्याण पश्चिम के जोकर सिनेमा के पास, घोलप नगर, वायले नगर, मौलवी कंपाउंड एवम मंगेशी सिटी में 6 पुरुष व 1 महिला, कल्याण पूर्व के पिसवली, लोकधारा, नांदिवली एवम कोलसेवाड़ी में 3 पुरुष व 3 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 164, कल्याण पश्चिम में 118, डोंबिवली पूर्व में 125, डोंबिवली पश्चिम में 120, मांडा टिटवाळा में 28, अंबिवाली में 6 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट