संगठन मंत्री रत्नाकर पहुंचे सेवापुरी और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया

वाराणसी ।। मंगलवार कि दोपहर सेवापुरी विधान सभा मे प्रधानमंत्री  व मुख्यमंत्री के प्रेरणा से पैदल यात्री सहायता शिविर स्थल पर कार्य कर्ताओ का उत्साहवर्धन करने पहुचे  प्रान्त प्रचारक मा०रमेश भाई साहब,काशी व गोरख प्रान्त के संगठन महामंत्री मा० रत्नाकर भाई साहब , परमेश्वर भाई साहब l

नुआव ,राजातालाब,लालपुर चट्टी,कपसेठी चौराहा का निरीक्षण किये साथ मे जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,पुर्व पत्यासी सेवापुरी विधान सभा देवेन्द्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम जिला कार्यसमिति सद्स्य उपेन्द्र प्रताप सिंह जिला कार्यसमिति सद्स्य प्रेम पाठक जिला कार्य समिति सदस्य दिनेश तिवारी समेत बहुत से लोग मौजूद रहे।

बता दे कि मंगल वार कि दोपहर सेवापुरी विधान सभा के सेवापुरी विधान के राजातालाब लाल पुर व कपसेठी मे कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने पहुचे काशी क्षेत्र के संगठन मंत्री रत्नाकर ने कपसेठी मे पुर्व पत्यासी देवेन्द्र  प्रताप सिंह और सेवापुरी मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी  मंडल महामंत्री अरुण तिवारी का उत्साह बढ़ाते हुवे ,कहाँ कि हम सभी कोरोना कि लडाई को अवश्य जितेन्गे कार्यक्रम मे व मंडल महामंत्री अरुण तिवारी अल्प संख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष असरफ खान अजय सिंह रिशु सिंह बनकट उपस्तिथित रहे l

संगठन मंत्री ने पत्रकारो से बात चित के दोरान बताया कि इन दिनो से चल रहा है बता दे कि दिल्ली,मुम्बई व अन्य प्रान्तों व शहरों से आ रहे  साइकिल व पैदल प्रवासी मजदूर भाईयों को अल्पाहार का वितरण कई दिनो से चल रहा है।उनका कहना है कि देश इस वेस्विक महामारी  कोरोना से जूझ रहा है इसमे डाक्टर पुलिश सफाई कर्मियो के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बहुत सहयोग रहा है जो विना डर भय के अपने अपने कार्य क्षेत्र मे लगे है ।भारत के यसस्वी प्रधान मंत्री व उत्तर प्रदेश के लोक प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रवासियो व देश कि जनता के लिये बहुत ही सराहनीय कार्य है l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट