कोविड 19 : कल्याण डोम्बिवली में मरीजो की संख्या पहुची 594, मृतकों की संख्या हुई 15

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को 26 मरीज पाये गए है । इसी के साथ शहर में पीड़ितों की कुल संख्या 594 तक जा पहुची है इनमें 352 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 227 लोग डिस्चार्ज हो चुके है जबकि मृतकों की संख्या में इजाफा होकर 15 हो गयी है ।
 
बुधवार को शहर में कुल 26 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमे अंबिवली के एनआरसी कॉलोनी में 1पुरुष व 1महिला(मृत), टिटवाला पूर्व के उमिया कॉम्प्लेक्स में 1पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम के गरीबाचावाड़ा, देवीचा पाड़ा, जोंधले स्कूल के पास एवम शास्त्री नगर में 5 पुरुष( 1की मौत) व 2 महिलाडोम्बिवली पूर्व के चोलेगाव ठाकुर्ली, रामनगर, संत नामदेव पथ ,मानपाड़ा, आजदे पाड़ा, देसले पाड़ा, एवम खंबाल पाड़ा मे 9 पुरुष व 2 महिला, कल्याण पश्चिम के बिर्लाकॉलेज के पास, वायले नगर एवम गंधार में 3 पुरुष, कल्याण पूर्व के नांदिवली एवम जिम्मी बाग में 2 पुरुष व कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 166, कल्याण पश्चिम में 121, डोंबिवली पूर्व में 135, डोंबिवली पश्चिम में 127, मांडा टिटवाळा में 29, अंबिवाली में 8 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट