जाने कल्याण डोम्बिवली में कहा कहा है कंटेन्मेंट जोन

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली में शनिवार को भी 30 कोरोना पॉजिटिव पाये गए इस आंकड़े के पश्चात मरीजो की संख्या 727 जा पहुची है लगातार बढ़ रहे मरीजो की संख्या को देखते हुए मनपा ने कंटेन्मेंट जोन(प्रतिबंधित क्षेत्र) की लिस्ट जारी किया है ।

इसके साथ ही मनपा ने लोगो को घर मे रहने व सभी नियमो का पालन करने का भी आव्हान किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट