
विद्यार्थियों एव प्रवासी श्रमिकों व उनके परिजनों को सकुशल उनके गृह जिलों तक पहुँचाना केन्द्र सरकार की प्राथमिकता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 25, 2020
- 274 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। केन्द्र व राज्य सरकार की पहल के पश्चात अबतक कई ट्रेनों के माध्यम से हजारों की संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों और प्रवासी श्रमिकों व उनके परिजनों को उनके घर तक पहुंचाने का काम केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा निरंतर जारी है वही आज विद्यार्थियों और प्रवासीयों को चेन्नई से ला रही श्रमिक ट्रेन और सुपौल को जाने वाली प्रवासी श्रमिक ट्रेन आज लगभग 12:00 बजे झाझा स्टेशन पर रुकी सभी विद्यार्थी और प्रवासी अपने गृह जिला पहुंचने के लिए बहुत खुश नजर आ रहे थे उन्हें अपने गृह जिलों के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावे विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं व समाजसेविओं द्वारा भी यहां आने वाले प्रवासी श्रमिकों के बीच पानी केक आदि का वितरण किया गया, जो कि सराहनीय है। ऐसे में शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से श्रमिकों के स्वागत व उनके गंतव्य स्थान तक उन्हें पहुंचाने में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों व रेलवे के अधिकारियों के कार्य सराहनीय है इस दौरान प्रशासन ने पूरी तत्परता, कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है एवं निज हित से परे हटकर सेवाभाव का अनूठा उदाहरण पेश किया है। सभी के पूर्ण सहयोग से हीं अब तक हजारों हजार विद्यार्थी और प्रवासी अपने गृह जिला पहुंच रहे हैं .
रिपोर्टर