लॉक डाउन में रखा रमजान सोसल डीस्टेन्स में मना ईद

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट

जमुई / सिमुलतला ।। क्षेत्र के टेलवा, कनौदी एवं खुरण्डा पंचायत में सोमवार को इस्लाम के पाक पर्व ईद बड़े ही धूम -धाम से शांतिपूर्वक मनाया गया।ईद को देखते हुवे सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह ने पुलिस गस्ती को लगातार जारी रक्खे ताकि ईद शांति पूर्ण मनाया जा सके। वही टेलवा, बरोधिया,कनौदी, ढोढरी, खुरण्डा,गौदैया,असहना, बथनावरन, आदि गांवों में नये नये कपड़े पहन कर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुवे सोमवार अहले सुबह ईद की नवाज अदा कीया।इसके बाद लोगो ने एक दूसरे को ईद की बधाई दिये साथ ही  प्रत्येक वर्ष की भांति सभी लोग मिलजुल कर सबय-लच्छा खाये और खिलाये।हांलाकि लॉक डाउन के वजह से कम खर्च में भी ईद के मोके पर लोगो में खासा उत्साह देखा गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट