सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तीन छात्र टॉप टेन में

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई / सिमुलतला ।। लॉकडाउन में हुई मैट्रिक परीक्षा परिणाम की घोषणा सिमलतला आवासीय विद्यालय के तीन छात्रों ने टॉप टेन में बनाई अपना जगह।।मंगलवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक की  परीक्षाफल घोषित कर दिया। जिसमें कुल 41 परीक्षार्थियों ने टाप टेंन  रहे ।जिसमे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के तीन छात्र सामिल है, पहले छात्र है राज रंजन, पिता रविचंद्रन भूषण, ग्राम बड़ा बोधा पो0 शुगन जिला पूर्वी चंपारण, इन्होंने कुल 474 अंक प्राप्त कर टाप टेन के सातवें रैंक पर है, वहीं आठवे रैंक पर 473 अंक के साथ बमबम कुमार, पिता रविन्द्र मण्डल, ग्राम अंगठा, पो0 काशिमपुर, जिला भागलपुर का नाम शामिल है इसके अलावे टाप टेंन के दशवे रैंक व सिमुलतला विद्यालय के तीसरे छात्र है रोहित कुमार, पिता रामीश्वर कुमार, ग्राम+पोस्ट+जिला जहानाबाद, जिन्होंने कुल 471 अंक प्राप्त किये है. बताते चलें कि 2020 की मैट्रिक परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कुल 115 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था जिसमे 59 छात्र एवं 56 छात्रा का नाम शामिल है इसमें से महज तीन छात्र ही टाप टेंन में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।इस संदर्भ में विदयालय के प्राचार्य ने पत्रकारों से बात चीत में कहे कि पिछले पांच वर्षों का परिणाम तो पूरे बिहार जनता है,उसी प्रकार का मेहनत हमारे सभी शिक्षकों ने किया ।हमारे छात्रों में कहीं कोई कमी नहीं था वाबजूद इस प्रकार का परिणाम से हम विद्यालय परिवार काफी दुःखी है।हमलोग इसे काफी गम्भीरता से ले रहा हुं, इसका गहरा मंथन होगा समीक्षा की जाएगी,और आगे के लिये निर्णय लिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट