
भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए अब युवा क्रांति की जरूरत
- Hindi Samaachar
- Aug 09, 2018
- 414 views
वाराणसी।। होमगार्ड राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व सूबे के खाद्य प्रसंस्करण अनिल राजभर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। जिस तरह अंग्रेजों की गुलामी से आजादी को जिस तरीके से अगस्त 1942 में देश को आजादी दिलाने के लिए नागरिकों ने अवज्ञा आदोलन एवं भारत छोड़ो आदोलन छेड़ा था, उसी तरह आज भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और क्रांति की जरूरत है। केंद्र और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार दूर करने के प्रयास के साथ ही भारत का पुराना वैभव लौटाने में जी जान से जुटी है।
चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में अरविंद पांडेय की ओर से आयोजित 'पूर्वाचल युवा संवाद' में बतौर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आर्थिक परतंत्रता की बेड़ियों से जकड़े भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बहुत कुछ करना है। भ्रष्टाचार मिटाने, गरीबी दूर करने, रोजगार, प्रशिक्षण, कौशल विकास की योजनाओं पर काम करने, नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाने की क्रांति का आगाज हो चुका है। युवा संवाद की अध्यक्षता कर रहे भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करने, समाज में मौजूद राष्ट्र विरोधी ताकतों का सामना करने, समाज को बरगला कर अपने और अपने परिवार के विकास को ही राष्ट्र का विकास बताने वालों के कुचक्र को तोड़ दिया गया है। सरकार नौजवानों के हित के लिए काम कर रही है। समय आ गया है कि युवा देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। कार्यक्रम के दौरान गीत संगीत के माध्यम से अरविंद तिवारी ने लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर बृजेश पांडेय, पवन चौबे, रवि शकर श्रीवास्तव, बबलू मिश्रा, रामानंद पांडेय, दिलमोहन, भावेश त्रिपाठी, शिवाश त्रिपाठी, बृजेश यादव समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष चौबे व धन्यवाद ज्ञापन आयोजक अरविंद पांडेय एवं प्रतीक पांडेय ने किया।
रिपोर्टर