अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर देशव्यापी दिवस मनाया गया

जमुई चकाई से टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट


जमुई चकाई ।।आज दिनांक 27मई को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर देशव्यापी दिवस मनाया गयाकार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा चकाई प्रखंड के सगदनीडीह भाकपा माले कार्यालय, दुलमपुर पंचायत के चरका, डढवा पंचायत कोरिया, कियाजोरी पंचायत के भलसुमभा पार्टी कार्यालय में, बोंगी पंचायत के हिंडला, कानरायडीह, सिमराढाब, बामदह पंचायत के लोहसिंघना में अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मांगो से संबंधित प्ले कार्ड लेकर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए ग्रामीण समुदाय, किसानों, व प्रवासी मजदूरों के समर्थन में नारेबाजी की गयी एवं धरना कार्यक्रम किया गया ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कार्यकारणी के सदस्य एवं किसान महासभा के जिला सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस कोरोना विपदा के दौरान किसान देशभक्त एवं कोरोना खाद्यान्न योद्धा के रूप में सामने आये हैं पूरे देश की भूख मिटाने के लिए अनाज, सब्जी, दूध, घी, तेल तक की जरूरतों को किसानों ने अपने जान जोखिम में डाल कर पूरा किया है मगर न तो उन्हें उनके फसलों के वाजिब दाम मिले और न ही 20लाख करोड़ रुपये के पैकेज की लफफाजी में उनका कोई जिक्र आया बल्कि दुनिया में पेट्रोलियम उत्पादों की सबसे कम कीमत होने के बावजूद भारत में इसकी कीमत बढा दी गई ।वहीं सरकार द्वारा् सभी सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है सभी कवारंटाईन सेंटर में अराजक माहौल है ।



प्रवासी मजदूरों के समक्ष भूख से मरने की हालात हो गयी ।तत्पश्चात मांगो के समर्थन में जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा प्रधान मंत्री भारत सरकार को वहाटसअप के जरिए मांग पत्र भेजा गया ।सगदनीडीह पार्टी कार्यालय में मनोज कुमार पाण्डेय, शिवन राय, राधे साह, भलसुमभा पार्टी कार्यालय में फूचन टूडू, शाहिद अंसारी, सिकंदर वर्मा, बामदह पंचायत के लोहसिंघना में बासुदेव हांसदा, सुमन टुडु, राजकिशोर किसकू, लटटू पंडित, बोंगी पंचायत में संजय राय, सकलदेव राय, सुबोस राय, बालदेव राय, माईकल हांसदा, बाजो ठाकुर, मैनेजर सिंह दुलमपुर पंचायत के चरका गांव में खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कालू मरांडी, जयप्रकाश दास आदि ने नेतृत्व किया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में तमाम जगहों पर किसान मजदूरों ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट