लॉक डाउन में सरकारी कार्यों को दिया गया छूट

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। इस महामारी के चलते पूरेदेश में लॉक डाउन किया गया है ऐसे में सरकारी कार्यो को छूट दिया गया है ताकि ससमय सरकारी हर कार्य पूरा हो सके । इसी संदर्भ में झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बालमुकुंद गौतम ने प्रखंड के बलियाडीह पंचायत में सात निश्चय योजना नलजल एवं नली गली के कार्यो को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत में नल जल योजना के लिए बनाए गए पानी टँकी से लेकर लाभुको के घरों तक पानी उपलब्ध किये जाने का बारीकी से जांच किया। वही पंचायत में अब तक कई जगहों पर सड़को का निर्माण नही होने पर बीडीओ ने पंचायत के प्रतिनिधि पर अपना गुस्सा भी निकाला। वही निरीक्षण करने के बाद बीडीओ ने पंचायत के सभी प्रतिनिधि के साथ एक बैठक भी किया। जिसमें बीडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत में नलजल योजना तथा नली गली योजना जो अधूरे में लटका हुआ है उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा कर दिया जाए नही तो कार्य से सम्बंधित पंचायत प्रतिनिधि के ऊपर कानूनी कारवाई किया जाएगा। इन्होंने प्रतिनिधियो को कहा कि अधूरे कार्य जैसे जैसे किया जाएगा उसका रिपोर्ट वैसे वैसे प्रखंड कार्यालय को दे। कोई प्रतिनिधि  कार्य मे लापरवाही नही बरते और पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य पर ध्यान दे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट