
वीर सावरकर की जयंती पर भाजपा ने किया नमन - विकास
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 28, 2020
- 291 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
बिहार / जमुई ।। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का 137 वीं जयंती भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित एवं नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ! भाजपा नेता श्री बिकास ने बताया कि सावरकर जी का पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर जिनका जन्म आज के दिन 1883 में हुआ था ! भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के अग्रिम पंक्ति के सेनानी और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे सावरकर । उन्हें प्रायः स्वातंत्र्यवीर , वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित किया जाता है[ हिन्दू राष्ट्र की राजनीतिक विचारधारा को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे न केवल स्वाधीनता-संग्राम के एक तेजस्वी सेनानी थे अपितु महान क्रान्तिकारी, चिन्तक, सिद्धहस्त लेखक, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता भी थे। वे एक ऐसे इतिहासकार भी हैं जिन्होंने हिन्दू राष्ट्र की विजय के इतिहास को प्रामाणिक ढंग से लिपिबद्ध किया है। उन्होंने 1957 के प्रथम स्वातंत्र्य समर का सनसनीखेज व खोजपूर्ण इतिहास लिखकर ब्रिटिश शासन को हिला कर रख दिया था ! वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार थे। उन्होंने परिवर्तित हिंदुओं के हिंदू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं आंदोलन चलाये। सावरकर ने भारत के एक सार के रूप में एक सामूहिक "हिंदू" पहचान बनाने के लिए हिंदुत्व का शब्द गढ़ा। उनके राजनीतिक दर्शन में उपयोगितावाद, तर्कवाद और सकारात्मकवाद, मानवतावाद और सार्वभौमिकता, व्यावहारिकता और यथार्थवाद के तत्व थे। सावरकर एक कट्टर तर्कसंगत व्यक्ति थे जो सभी धर्मों में रूढ़िवादी विश्वासों का विरोध करते थे महान राष्ट्रवादी सावरकर जी के जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ठाकुर दुगडुग सिंह, शुभम कुमार मंडल, धनंजय कुमार, अजय पटेल,पंकज कुमार, सचिन कुमार, सुमित सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे ।
रिपोर्टर