
नगर तथा ग्रामीण वितरको ने MO कार्यालय के पास जमकर बबाल काटा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 31, 2020
- 300 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। प्रखंड के नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के डीलरों के द्वारा खाद आपूर्ति कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. सभी डीलोरो का कहना था कि, सरकार, कभी कहती है कि बिना अंगूठा लागए लाभुकों को आनाज दे। जब आनाज खत्म हो जाता है तो ,सरकार कहती है,आपके पॉश मशिन में आनाज बचा हुआ है ।
पहले वो खत्म कीजिए तो दूसरा, अलॉटमेंट ,मिलेगा। डीलरों ने ,दाल जो गरीबों, कार्ड धारियों को बॉटनी है वो हर बोरी में कम है किसी मे 2 kg तो किसी मे 5 kg कम है । हम लोगों को सरकार आदेश दे कि हमे जब कम आनाज मिल रहा है तो सभी को 1 kg दाल कैसे देँगे .चावल ओर गेंहू बोरा का भी बजन कम ही दिया जाता है। ऐसे लगभग सभी ,डीलोरो की शिकायत थी। वही मौके पर बलियांडीह का डीलर शमीम ने बताया कि हम लोगों को पॉस मशीन के बिना आदेश हुआ था कि रजिस्टर पर कोरोना महामारी को देखते हुए लाभुकों को राशन दिया जाए हम डीलरों के द्वारा वैसा ही किया गया सारी उपभोक्ताओं को राशन दिया गया लेकिन आज वह सामग्री पॉक्स मशीन पर शो कर रहा है रजिस्टर पर नील बता रहा है वैसे परिस्थितियों में वह राशन मई महीना में भी पॉक्स मशीन में ऐड हो गया है मई महीना में भी कुछ लाभार्थी है जिनका आवेदन पहले भी दो तीन बार देख चुका है प्रखंड विकास पदाधिकारी और खाद आपूर्ति पदाधिकारी तो जिन लोगों का नाम नहीं आ रहा है मशीन पर उन लोगों के लिए क्या किया जाए तो उन्होंने कहा कि ठीक है हम इस बात को आगे रखेंगे कुछ उपभोक्ताओं के कार्यालय आए थे तब वक्ताओं को आश्वासन देकर भेज दिया गया कि दो-चार दिन बाद आप लोगों को राशन मिल जाएगा लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिससे कि लाभार्थी को राशन मिल सके कुछ लाभार्थी को हम लोगों के द्वारा घर से राशन दिया गया वहीं उन्होंने सरकार से मांग किया कि अप्रैल और मई मां का राशन हम लोगों के मशीन पर सुन किया जाए और जून माह में जिस लाभार्थी का नाम मशीन में शो नहीं करता है वह आवंटन हम डीलरों का काट लिया जाए हम डीलरों से और हम लोगों को एक लिखित आवेदन दिया जाए कि जिनका नाम मशीन में आता है उसी को राशन दिया जाए अन्यथा अगर इस महामारी में किसी के घर में भूख से किसी की मृत्यु होती है तो हम जन वितरण विक्रेता बांधे जाएंगे इसलिए हम लोग डरे और सहमे हैं और हम लोगों को जो राशन प्राप्त होता है वह राशन का बोरा का वजन 2 केजी के 5 केजी तक प्रत्येक बोरा में राशन कम रहता है इसलिए हम लोग किस हिसाब से वितरण करें उसका दिशानिर्देश पदाधिकारियों के द्वारा हम लोगों को दिया जाए इस मौके पर,नगर अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष, मोहम्मद शमीम अंसारी, नगर सचिव, बिपिन झा, प्रखंड सचिव, ब्रह्मदेव यादव, सहित सभी डीलर उपस्थित थे।
रिपोर्टर