कोरोना की हिट लिस्ट के नम्बर एक पर चल रहा कल्याण पूर्व अब तक संक्रमितों की कुल संख्या पहुची 1034

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना संक्रमितों के मामले थमने का नाम नही ले रहे है जिसमे रविवार को भी 54 कोरोना मरीजो की पुष्टि की गई है जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1034 तक जा पहुची है इनमें 650 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 355 लोग डिस्चार्ज हो चुके है मरनेवालों की संख्या में आज एक और शामिल हो गया यह संख्या बढ़कर 29 हो गयी है आज भी कल्याण पूर्व में ही सबसे अधिक मरीज पाये गए है ।
 
आज कुल 54 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है इनमें डोम्बिवली पश्चिम के 3 महिला, डोम्बिवली पूर्व के 5 पुरुष व 2 महिला,
 कल्याण पश्चिम के 3 महिला, कल्याण पूर्व के 14 पुरुष व 15 महिला(1 की मौत), ठाकुर्ली के 2 पुरुष व 2 महिला, शहद 2 पुरुष व 1 महिला, मांडा टिटवाला के 1 पुरुष व 2 महिला, अंबिवाली के 2 पुरुष कोरोना संक्रमित पाये गए है ।

इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 343, कल्याण पश्चिम में 174, डोंबिवली पूर्व में 228, डोंबिवली पश्चिम में 191, मांडा टिटवाळा में 55, अंबिवाली में 21, शहद में 6, ठाकुर्ली में 8 तथा मोहने में 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट