सुल्तानपुर इनामी बदमाशों को पकड़वाने में करें लंभुआ थाने के पुलिस की मदद, मिलेगा 50 हजार

संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला

सुल्तानपुर ।। सुल्तानपुर/लंभुआ जिले की लंभुआ थाने की पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को पकड़वाने के लिए आमजन का सहयोग मांगा है इसके लिए थानाध्यक्ष लंभुआ अपनी टीम के साथ बदमाशों के गांव जाकर लाउड स्पीकर के माध्यम से आम जन से बदमाशों के बारे में सूचना साझा करने की अपील की है दोनों बदमाशों पर पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है

लंभुआ थाने की पुलिस द्वारा वांछित चल रहे बदमाशों की गिरफ्तारी में आमजन से सहयोग की अपील की गई इनामी बदमाशों के नाम सर्वजीत सिंह पुत्र बनवारी निवासी खुनशेखपुर, थाना-लंभुआ, जिला-सुल्तानपुर का नाम शामिल है इसके अलावा लल्लन पुत्र मखन्चू निवासी खुनशेखपुर,थाना लंभुआ, जिला सुल्तानपुर का भी नाम शामिल है

पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़वाने के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है साथ ही पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि बदमाशों के बारे में सूचना देने वाले को कोई तकलीफ नहीं होगी उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और इनाम की राशि भी उसे दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट