बापूजी व शास्त्री जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान को नहीं भूल सकता देश- प्रभावती सिंह

करौदीकला ।। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के राष्ट्र निर्माण में किए गए योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता । आज देश विकास की जिस बुलंदी पर स्थापित हुआ है यह दोनों महापुरुषों के महत्वपूर्ण योगदान से ही संभव हुआ है । उपरोक्त विचार बापूजी और शास्त्री जी की 153 वीं जयंती पर  आरएलएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की  प्रबंधक  प्रभावती सिंह ने बापूजी  व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित  करते हुए व्यक्त किए।प्रबंधक ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में गांधी जी की अहम भूमिका रही जिसे देश हमेशा याद रखेगा।उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में बताया कि राष्ट्रपिता के रामराज्य का सपना तभी साकार होगा जब हम उनके द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलेंगे।उन्होंने कहा कि बापूजी हमेशा पीड़ितों, जरूरतमंदों तथा गरीबों की सेवा को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग समझते थे। द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर किसानों की स्थिति को सुदृढ़ करने के महान योगदान को याद किया। 

प्रधानाचार्य राम नवल ने बताया कि गांधीजी की अहिंसावादी प्रवृत्ति को अपनाकर हम पूरे राष्ट्र को हिंसा,नफरत ,बैर और आपसी मतभेद की भावना  रूपी आग में जलने से बचा सकते हैं। जयंती के शुभ अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी जी की प्रेरणादायक शिक्षाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत करके आम जनमानस को मानवता का संदेश दिया गया। अध्यक्षता अरुण सिंह तथा संचालन उप प्रधानाचार्य विनय तिवारी ने किया । इस अवसर पर निदेशक सुनील कुमार सिंह, प्रदीप सिंह,धर्मेंद्र सिंह,हीरा मिश्र,प्रशांत ,प्रतिमा सहित समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट