आर एस एस की करौदी कला में अमृत महोत्सव बैठक संपन्न

चंद्रप्रकाश की रिपोर्ट

शहाबुद्दीनपुर,सुल्तानपुर

जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला विकास खण्ड के शहाबुद्दीनपुर में दिनांक ‌१० अक्टूबर २०२१ दिन रविवार को ‘अमृत महोत्सव अभियान समिति करौंदी कलॉ खण्ड’ की बैठक आर॰ एल॰ एस॰ कान्वेंट स्कूल शहाबुद्दीनपुर, में सम्पन्न हुई। इस समिति के द्वारा सभी न्यायपंचायतों में एक समिति बनाने पर चर्चा की गई। अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में यह अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में सभी ग्राम सभाओं में अमृत महोत्सव कार्यक्रम तय हुआ है। यह अभियान  19 नवंबर से चलकर 16 दिसंबर तक चलेगा ।

इस बैठक में प्राथमिक रूप से विद्यालय प्रबंधक - श्रीमान सुनील जी एवं श्रीमान सतीश जी, स्वयं प्रकाश जी, राजन जी, अभिषेक विक्रम जी ,चंद्र प्रकाश जी, अशोक जी ,प्रदीप टाइगर जी, शिवेंद्र विक्रम जी ,विनय प्रकाश जी, सुनील सोनी जी, रमेश जी, शिवम जी ,तथा अन्य लोग एकत्रित हुए। 


अमृत महोत्सव कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सभी गांवों में जाकर भारत माता का पूजन एवं उनकी आरती करना जिससे लोगों के अन्दर राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव बढ़े और *भारत माता* को परम वैभव तक पहुंचाया जा सके। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्य कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट