थाना में पत्रकारों के प्रवेश की मनाही की खबर झूठी

देवघर से लालु कुमार की रिपोर्ट

देवघर।। जिला के पुलिस थाने में पत्रकारों के प्रवेश पर मनाही की खबर प्रकाशित हुई है। हालांकि यह खबर अपूर्ण और तथ्य से परे है। इस बाबत देवघर एसपी पीयुष पांडे ने बताया कि पत्रकारों के पुलिस थाने में प्रवेश पर मनाही की खबर झूठी है। एसपी ने इस मसले पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। एसपी ने बताया कि झारखंड डीजीपी और पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार इन्वेस्टिगेशन से जुड़े दस्तावेज जैसे आधिकारिक आदेश, नोटिस, मेमो, एफआईआर साझा नहीं किया जा सकता। जाहिर सी बात है कि अपराध से जुड़े मामले के दस्तावेज संवेदनशील दस्तावेज की श्रेणी में आते हैं। इन दस्तावेजों की गोपनीयता भंग होने से अपराध के अनुसंधान पर असर पड़ता है। दूसरी बात यह कि देवघर जिला के किसी भी थाना में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं है। पत्रकारों को अपराध समाचार से जुड़े खबरों के संकलन के लिए संबंधित थाना प्रभारी से पक्ष ले लेना है। हालांकि इस दौरान भी अपराध से जुड़े संवेदनशील तथ्य, जिससे जांच प्रभावित होने का खतरा हो वो साझा नहीं किया जा सकता। साथ ही देवघर एसपी ने बताया कि खबर संकलन के लिए कई बार खुद उनके द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। 

बहरहाल एसपी ने कहा है कि देवघर जिला के पत्रकारों को पुलिस से खबरों के मामले में अपेक्षित सहयोग मिलता रहेगा और इस मामले में कोई कंफ्यूजन नहीं है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट